Languages Tips via E-mail

Enter your email address:

अनिश्चित कालीन भूत काल का प्रयोग - Past Indefinite Tense in English Grammar

Friday, November 13, 2009

सकारात्मक:

बनाने का नियम -

S+V2+O

उसने दरवाजा खोला। He opened the door.

मैंने एक कलम ख़रीदा। I bought a pen.

नकारात्मक:

बनाने का नियम -

S+Did+Not+V+O

तुमने ग्लास नहीं तोड़ा। You didn't brake the glass.

प्रश्नात्मक:

बनाने का नियम -

Did+S+V+O

क्या राम स्कूल गया? Did Ram go to school?

Past Indefinite भी Present Indefinite की तरह आदत को दर्शाता है परन्तु यह उन आदतों को दर्शाता है जो पहले तो था, अब नहीं है। जैसे - I failed in English.

रश्मों, रिवाजो तथा प्रथाओं का प्रयोग Past Indefinite में भी होता है परन्तु इसमे वे प्रथाएं राखी जाती है जो पहले तो थी, अब नहीं है। जैसे - The Hindu women burnt themselves with the dead body of their husband.

इतिहास के बातों को Past Indefinite Tense में भी रखा जाता है परन्तु इसमें वे इतिहास आते है जो पहले भी थे, अब भी है। जैसे - Columbus discovered America.

यदि एक वाक्य में कई बातें कही गई हो और उनमें से एक भी भूत काल से सम्बंधित हो तो सारे क्रियाओं को Past के ही किसी Tense में रखना होगा। जैसे - The teacher said that he was going.

लेकिन यदि वाक्य में Past के साथ कोई Universal Truth हो तो Past के साथ रहने के बावजूद उसे Present Indefinite में रखना होगा। जैसे- My teacher said that the earth moves round the Sun.

एक वाक्य में दो बार Would का प्रयोग नहीं होगा। एक बार Would का प्रयोग होगा और एक बार Past Indefinite का। जैसे -

I would go if you would say. (wrong)

I would go if you said. (right)

Always, Never, Seldom, Daily, Generally, Usually के साथ अनिश्चित कालीन भूत काल का भी प्रयोग होता है परन्तु केवल तब जब ये शब्द ऐसी आदत को दर्शातें हो जो पहले तो थे, अब नहीं है। जैसे - I always feared English.

Just, Just now, At, Ever, Already, Up to, Recently के साथ Past Indefinite का प्रयोग नही होगा। जैसे -

I came just now. (wrong)

I have come just now. (right)

Last, Past, Ago, Before, Yesterday, Than के साथ अनिश्चित कालीन भूत काल का प्रयोग होगा। जैसे -

I have come yesterday. (wrong)

I came yesterday. (right)

यदि कोई कार्य बोले जाने के पूर्व समाप्त हो गया हो और उसका प्रभाव भी समाप्त हो गया हो तो उसे Past Indefinite में रखते हैं। जैसे - It rained yesterday.

जब एक वाक्य में दो बातें कही गई हो, उनमें दो अलग-अलग वेर्ब हो, दोनों का सम्बन्ध Past Tense से हो तो एक क्रिया पहले तथा एक क्रिया बाद में होती हो तो पहले होनी वाली क्रिया Past Perfect में राखी जाती है और बाद में होने वाली Verb अनिश्चित कालीन भूत काल में। जैसे - The train had started before I reached the station.
Read more

English Classes Followers

New English Tips

Your Opinion About English Language